HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Lord Hanuman: भक्त हनुमान भगवान को बूंदी का लगाते हैं भोग, जानें क्यों है ये मान्यता

Lord Hanuman: भक्त हनुमान भगवान को बूंदी का लगाते हैं भोग, जानें क्यों है ये मान्यता

अतुलित बल के स्वामी भगवान हनुमंत लाल भक्तों का दु:ख दूर करते है। हनुमान जी की भक्ति करने वाले भगवान को बूंदी बहुत प्रिय है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lord Hanuman:अतुलित बल के स्वामी भगवान हनुमंत लाल भक्तों का दु:ख दूर करते है। हनुमान जी की भक्ति करने वाले भगवान को बूंदी बहुत प्रिय है। उनकों बूंदी का भोग लगाते हैं।बूंदी का प्रसाद चढ़ाने से हनुमान जी अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। सप्ताह के दिन मंगलवार को भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है।

पढ़ें :- Budh Vakri 2024 : बुध ग्रह ने बदली अपनी चाल , इन राशियों को करेंगे मालामाल

मान्यता के अनुसार, हनुमान जी को दूध की बनी मिठाई का भोग नहीं लगाया जाता है। मान्यता है कि दूध चंद्रमा का कारक होता है। मंगलवार (Tuesday) का दिन हनुमान जी का माना जाता है और कहा जाता है कि चंद्रमा और मंगल एक-दूसरे के विरोधी होते हैं। इसी के चलते हनुमान जी को दूध या दूध से बनी मिठाइयों का भोग नहीं लगाया जाता।हनुमान जी को बूंदी के अलावा बेसन के लड्डू, मालपुआ और इमरती आदि भी भोग में चढ़ाए जाते हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...