देशभर में तेल कंपनियों (Oil companies) ने रसोई गैस सिलेंडर यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के नए रेट जारी कर दिए हैं। लेकिन इस बार भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली।
लखनऊ। देशभर में तेल कंपनियों (Oil companies) ने रसोई गैस सिलेंडर यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के नए रेट जारी कर दिए हैं। लेकिन इस बार भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली। तेल कंपनियों (Oil companies) ने सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार मार्च 2023 में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था।
जानें किस शहर में कितना दाम
देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 1103 रुपये है। जबकि मुंबई 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये पर बनी हुई है। कोलकाता में करें तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये पर स्थिर है। अन्य प्रमुख शहरों में रेट की बात करें तो भोपाल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1108.50 रुपये पर स्थिर हैं।
वहीं, जयपुर में 1106.50 रुपये, बेंगलुरू में 1105.50 और पटना में 1201 रुपये रसोई गैस की कीमत है। रांची में एलपीजी की कीमत 1160.50 रुपये, देहरादून 1122 रुपये और चंडीगढ़ में 1112.50 रुपये है। यूपी की राजधानी लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) 1140.5 रुपये पर बिक रहा है।