1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Last Phase Voting Update: आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत वोट पड़े, हिमाचल अव्वल

Last Phase Voting Update: आखिरी चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत वोट पड़े, हिमाचल अव्वल

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: आज शनिवार 1 जून को सुबह से लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी व सातवें चरण की वोटिंग जारी है। जिसमें सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: आज शनिवार 1 जून को सुबह से लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी व सातवें चरण की वोटिंग जारी है। जिसमें सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.58 प्रतिशत, चंडीगढ़ 11.64 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश 14.35 प्रतिशत, झारखंड 12.15 प्रतिशत, ओडिशा 7.69 प्रतिशत, पंजाब 9.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 12.94 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल 12.63 प्रतिशत वोट डाले चुके हैं। बता दें कि आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 सीटें और चंडीगढ़ लोकसभा सीट शामिल हैं।

आखिरी चरण में ये दिग्गज मैदान में

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को 10.06 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। इनमें 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला और 3,574 ट्रांसजेंडर वोटर्स शामिल हैं। इस चरण में यूपी की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बिहार की आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, यूपी की मिर्जापुर सीट अपना दल की अनुप्रिया पटेल और बिहार की काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...