HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : 29 अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, जिला प्रशासन ने थमाया नोटिस

लखनऊ : 29 अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, जिला प्रशासन ने थमाया नोटिस

कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले योगी सरकार अस्पतालों की तैयारियों की परखने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत यूपी की राजधानी लखनऊ के निजी अस्पतालों की जांच की गई। इस दौरान करीब दो दर्जन  बड़े पैमाने पर मनमानी और मानकों की अनदेखी का खुलासा हुआ है।  लखनऊ जिला प्रशासन ने एक साथ 45 निजी अस्पतालों पर छापेमारी की है। तो इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ की सच्चाई सामने आ गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले योगी सरकार अस्पतालों की तैयारियों की परखने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत यूपी की राजधानी लखनऊ के निजी अस्पतालों की जांच की गई। इस दौरान करीब दो दर्जन  बड़े पैमाने पर मनमानी और मानकों की अनदेखी का खुलासा हुआ है।  लखनऊ जिला प्रशासन ने एक साथ 45 निजी अस्पतालों पर छापेमारी की है। तो इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ की सच्चाई सामने आ गई है।

पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा

जांच टीम को किसी भी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले। इसके अलावा ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में दवा की जगह बीयर की बोतलें मिली है, ज्यादातर अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे थे। जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर मिली नियमों की अनदेखी और लापरवाही पर 29 अस्पतालों को नोटिस जारी किया है।

बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और लखनऊ जिला प्रशासन की 6 टीमों ने छापेमारी की तो ज्यादातर अस्पतालों के पास लाइसेंस ही नहीं मिला। किसी का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था तो किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। एक अस्पताल में बीएससी पास मरीजों का इलाज कर रहा था. सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।

ओटी में मिली बीयर की बोतलें

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को तुलसी एंड ट्रामा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान ट्रामा सेंटर में चार आईसीयू बेड थे, लेकिन डॉक्टर नहीं थे। यहां ओटी के फ्रिज में बीयर की बोतलें रखी मिलीं। लाइसेंस की वैद्यता भी खत्म हो गई थी। इसी तरह मेडिप्लस एंड ट्रॉमा सेंटर के लाइसेंस की वैद्यता भी खत्म मिली।

पढ़ें :- Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: प्रतिष्ठा द्वादशी पर CM योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर में की भगवान रामलला की महाआरती

छापेमारी के दौरान मॉडर्न हॉस्पिटल मैटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर में तीन आईसीयू के बेड मिले, लेकिन एक्स-रे व इमरजेंसी की सुविधाएं नही थीं। डॉक्टर नहीं मिले, स्टॉफ नर्स के पास नर्सिंग की डिग्री तक नहीं थी। इसी तरह न्यू एशियन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर नहीं थे और बीएससी डिग्रीधारक अस्पताल मालिक प्रेम कुमार वर्मा खुद ही मरीजों का इलाज करते मिले।

संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो अस्पतालों को किया जाएगा सील

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की छापेमारी के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने 29 अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि अगर अस्पताल मैनेजमेंट ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...