1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Encounter News: रईश गैंग के तीन शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल, रेलवे ठेकेदार की हत्या में थे शामिल

Lucknow Encounter News: रईश गैंग के तीन शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल, रेलवे ठेकेदार की हत्या में थे शामिल

राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के पिपराघाट के पास पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जिसके कारण वो घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में ढेर घायल बदमाश रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow Encounter News:  राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के पिपराघाट के पास पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जिसके कारण वो घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में ढेर घायल बदमाश रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल थे। इनके ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने घायल बदमाशों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

पढ़ें :- SRH और RR के बीच रही है बराबर की टक्कर; आज हैदराबाद में होगी रनों की बारिश

इसके साथ ही इस गैंग में शमिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की बिहार के कुख्यात बदमाश रईस गैंग के शूटर कैंट क्षेत्र में मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच, आशियाना और कैंट थाने की पुलिस ने चेकिंग शुरू की।

पढ़ें :- COWIN Certificate : कोविशील्ड विवाद के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट से PM मोदी की हटाई गई तस्वीर? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

इस दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस के देखते ही वो फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाशों में कासिफ, फैसल और मुन्ना शामिल हैं। तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से तमंचा, पिस्तौल और बैग बरामद हुआ।

वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में थे शामिल
बता दें कि, डीसीबी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश कासिफ, फैसल और मुन्ना तीनों कुख्यात बदमाश हैं और ये सभी फिरदौरस और रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में शामिल थे। किरण ठाकुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिट्टू जायसवाल सोमवार को कैंट इलाके में ही हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। इस हत्याकांड में पुलिस अभी मुख्य आरोपी फिरदौस और वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका की तलाश कर रही है।

पढ़ें :- Covishield Vaccine लगने के बाद बेटी की हुई थी मौत, सीरम के खिलाफ पैरेंट्स पहुंचे कोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...