HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Gold-Silver Price Today : सोना 200 रुपए से ज्यादा बढ़े दाम, चांदी भी उछली, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Lucknow Gold-Silver Price Today : सोना 200 रुपए से ज्यादा बढ़े दाम, चांदी भी उछली, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Lucknow Gold Silver Price Today 13 July 2023 : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ की सर्राफा बाजार (Lucknow Bullion Market) में एक बार फिर लोगों को सोना चांदी के भाव (Gold-Silver Price) से झटका मिला है। गुरुवार 13 जुलाई को शहर में सोने के भाव में 200 रुपये से अधिक की तेजी आई है, जिसके बाद यह 59 हजार के पार चला गया है। वहीं, शहर में चांदी भी तेजी आई है। आज चांदी 200 रुपये प्रति किलो चढ़ी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Gold Silver Price Today 13 July 2023 : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ की सर्राफा बाजार (Lucknow Bullion Market) में एक बार फिर लोगों को सोना चांदी के भाव (Gold-Silver Price) से झटका मिला है। गुरुवार 13 जुलाई को शहर में सोने के भाव में 200 रुपये से अधिक की तेजी आई है, जिसके बाद यह 59 हजार के पार चला गया है। वहीं, शहर में चांदी भी तेजी आई है। आज चांदी 200 रुपये प्रति किलो चढ़ी है। इसके बाद यह 73 हजार रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे अगर आप आज बाजार से सोना चांदी के भाव (Gold-Silver Price) खरीदने जा रहे हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करना होगा। ऐसा ही हाल यूपी के अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है।

पढ़ें :- पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट, आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर GST बढ़ाने जा रही सरकार : राहुल गांधी

सोना 200 रुपये महंगा

लखनऊ सर्राफा बाजार (Lucknow Bullion Market) में गुरुवार को 24 कैरेट सोने व 22 कैरेट सोने के भाव बढ़े हैं। 24 कैरेट सोना 210 रुपए महंगा होकर 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 200 रुपये प्रति 10 उछलकर 54,800 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को सोने के भाव स्थिर थे। तब 24 कैरेट सोना 59,560 रुपए और 22 कैरेट सोना 54,600 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी भी हुई महंगी

लखनऊ में सोना के साथ चांदी भी महंगी हुई है। गुरुवार को 999 शुद्धता वाली चांदी 200 रुपये महंगी हुई है। इसके बाद यह 73,600 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है। इससे पहले यह बुधवार को शहर में स्थिर थी और यह 73,400 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी।

पढ़ें :- GST Council Meeting: डिजिटल ट्रांजैक्शन करनेवालों के लिए राहत; इतने रुपये तक लेन-देन पर नहीं लगेगा जीएसटी

जिले वार 24 व 22 कैरेट सोने के भाव

कानपुर
54,800 (22 कैरट)
59,770 (24 कैरट)

आगरा
54,800 (22 कैरट)
59,770 (24 कैरट)

नोएडा
54,800 (22 कैरट)
59,770 (24 कैरट)

गाजियाबाद

पढ़ें :- अगस्त में जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

54,800 (22 कैरट)
59,770 (24 कैरट)

वाराणसी
54,800 (22 कैरट)
59,770 (24 कैरट)

मथुरा
54,800 (22 कैरट)
59,770 (24 कैरट)

ऐसे जानें मिस्ड कॉल से कीमती आभूषण के भाव

बुलियन मार्केट (Bullion Market) में सोना चांदी (Gold-Silver )के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव की जानकारी मिलती है। यह भाव GST, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। वहीं, ग्राहक सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी पता कर सकता है। इसके लिए ग्राहक को अपने नंबर से क नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। अगर अगर 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के रेट को पता करना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के बाद कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के ताजा भाव मिल जाएंगे।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन भारी बहुमत से लोकसभा सीटें जीतेगा, भाजपा चलाती है बुलडोजर : मल्लिकार्जुन खड़गे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...