HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Lucknow News: एकम एंटरप्राइजेज ने खोला हिंदवेयर किचन का स्टोर

Lucknow News: एकम एंटरप्राइजेज ने खोला हिंदवेयर किचन का स्टोर

नऊ में हिंदवेयर किचन स्टोर की सबसे बड़ी सबसे का भव्य उद्घाटन किया गया। एम आर किचन के मालिक रमनदीप सिंह व उनके भाई करन दीप सिंह ने हिंदवेयर किचन स्टोर की सबसे बड़ी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी ली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: लखनऊ में हिंदवेयर किचन स्टोर की सबसे बड़ी सबसे का भव्य उद्घाटन किया गया। एम आर किचन के मालिक रमनदीप सिंह व उनके भाई करन दीप सिंह ने हिंदवेयर किचन स्टोर की सबसे बड़ी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी ली है।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

हिंदवेयर स्टोर के स्टाफ ने बताया कि इस स्टोर में सभी तरह के किचन वेयर उपलब्ध हैं। इस किचन गैलरी में उत्पादों की डिजाइन क्वालिटी और सुविधा का मूल्यांकन करने के साथ इनको देखा जा सकता है। गैलरी के निदेशक ने बताया की किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। इस गैलरी में चिमनी कुकटॉप हांब सिंक समेत सभी उत्पाद उपलब्ध हैं। वहीं, हिंदवेयर किचन स्टोर के उद्घाटन के बाद वहां पर ग्राहकों का तांता लगा रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...