1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: नए पुलिस कमिश्नर ने संभाला चार्ज, कहा-अराजकतत्वों की खैर नही

Lucknow News: नए पुलिस कमिश्नर ने संभाला चार्ज, कहा-अराजकतत्वों की खैर नही

राजधानी लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया है। उन्होंने कहा कि राजधानी की यातायात व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर किया जाएगा। समीक्षा में जो भी खामियां निकल के आएंगी उनको दूर किया जाएगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया है। उन्होंने कहा कि राजधानी की यातायात व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर किया जाएगा। समीक्षा में जो भी खामियां निकल के आएंगी उनको दूर किया जाएगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि, समाज का माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, नवागत पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने दोपहर 12ः00 बजे पदभार ग्रहण किया। इसके बाद वो मीडिया से बातचीत किए। उन्होंने कहा कि सरकार की अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों को जेल पहुंचाने की योजना को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। वहीं राजधानी की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष टीम द्वारा समीक्षा कराई जाएगी। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर दिक्कतों को दूर कर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...