1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: पिटबुल के हमले से बचने के लिए रिटायर शिक्षिका ने किया था संघर्ष, शरीर पर 13 जगह घाव देख सिहरे डॉक्टर

Lucknow News: पिटबुल के हमले से बचने के लिए रिटायर शिक्षिका ने किया था संघर्ष, शरीर पर 13 जगह घाव देख सिहरे डॉक्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक घटना हुई। ये घटना कैसरबाग के बंगाली टोला में मंगलवार सुबह हुई। यहां पर रिटायर शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी (82) की उनके घर में पल रहे पिटबुल डॉग ने नोंच-नोंचकर मार डाला। इस दर्दनाक घटना के बाद हर कोई डर गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुशीला पालतू कुत्ते पिटबुल को टहला रहीं थीं। तभी उनके ऊपर वो अचानक हमला कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक घटना हुई। ये घटना कैसरबाग के बंगाली टोला में मंगलवार सुबह हुई। यहां पर रिटायर शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी (82) की उनके घर में पल रहे पिटबुल डॉग ने नोंच-नोंचकर मार डाला। इस दर्दनाक घटना के बाद हर कोई डर गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुशीला पालतू कुत्ते पिटबुल को टहला रहीं थीं। तभी उनके ऊपर वो अचानक हमला कर दिया।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

उनके पेट, सिर, चेहरे, पैर और हाथ में पिटबुल ने कई जगहों पर नोच लिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये घटना उस समय हुई जब सुशीला के घर केवल नौकरानी थी। सुशीला की चीख पुकार सुनकर नौकरानी पहुंची तो उन्हें खून से लथपथ देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर सुशीला का बेटा अमित भी आ गया। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सुशीला के चेहरे, पेट, सिर के पिछले हिस्से, दोनो हाथ समेत शरी पर 13 जगहों पर पिटबुल ने नोच दिया था। इसके अलावा कई जगह शरीर पर खरोंच के निशान भी मिले हैं। इससे जाहिर है कि सुशीला ने खुद को पिटबुल से बचाने के लिए काफी संघर्ष किया था। मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह के मुताबिक शिक्षिका मृत हालत में ट्रॉमा सेंटर लाई गई थीं।

 

 

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...