HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Lucknow News: श्यामसुंदर शुक्ला बने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष

Lucknow News: श्यामसुंदर शुक्ला बने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष

श्यामसुंदर शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सदैव किसानों के हित के लिए तन मन धन से कार्य करता रहूंगा लड़ता रहूंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन कृष्णा की बैठक अर्जुनगंज सुल्तानपुर रोड लखनऊ में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता शेष नारायण शुक्ला ने की। श्री शुक्ला ने किसानों के प्रति समर्पण, मेहनत और लगन को देखते हुए संगठन की सहमति से श्याम सुंदर शुक्ला को प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

श्यामसुंदर शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सदैव किसानों के हित के लिए तन मन धन से कार्य करता रहूंगा लड़ता रहूंगा। इसी क्रम में शेष नारायण शुक्ला ने कहा किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलना चाहिए जो कि वर्तमान में नहीं मिल रहा है। बाजार में किसानों को खाद अंकित मूल्य की रेट से अधिक रेट पर मिल रही है और घटिया किस्म की कीट नाशक दवाईयां मिल रही हैं। उसको अतिशीघ्र बंद कराने की मांग करता हूं।

बैठक में मौजूद संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव यादव ने कहा बाजार में आलू की कीमत पूरे प्रदेश में बहुत कम है। प्रदेश के कोल्ड स्टोरेज के मालिक कोल्ड भाड़े की दर में मनमानी कर रहे हैं। किसानों की असुविधा को देखते हुए पूरे प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज का एक निर्धारित मूल्य किया जाए। बैठक में उपस्थित रविंद्र कुमार शर्मा वरिष्ठ किसान नेता ने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इन सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा जिससे किसानों को भविष्य में कोई असुविधा ना हो।

बैठक में मौजूद कपिल साहू राजेश मिश्रा अनूप मौर्य राम तीरथ मोर शुभम सिंह मनोज साहू हरिशंकर मिश्रा आदि ने अपने नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष का स्वागत किया और किसानों के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए आभार व्यक्त किया।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...