Lucknow News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधानभवन में धरना देने का एलान करने के बाद बुधवार को सपा विधायकों को नजरबंद किया जा रहा है। उनके आवास पर सुबह से ही पुलिस फोर्स लगा दी गई है।
Lucknow News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधानभवन में धरना देने का एलान करने के बाद बुधवार को सपा विधायकों को नजरबंद किया जा रहा है। उनके आवास पर सुबह से ही पुलिस फोर्स लगा दी गई है।
विधायक रविदास मल्होत्रा (MLA Ravidas Malhotra) ने बताया कि सुबह 5.00 बजे ही उनके आवास पर पुलिस आ गई। उन्हें मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं जाने दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी ट्वीट कर विधायकों के आवास पर पुलिस फोर्स लगाए जाने की घटना की निंदा की है।
लखनऊ में सपा विधायक हाउस अरेस्ट, पुलिस की प्रतिबद्धता देखिए. मीडिया वाले तक को नहीं घुसने दिया जा रहा है. मीडिया को विधायक से बात करने की मनाही है. pic.twitter.com/Y06Q83s1ZO
— priya singh (@priyarajputlive) September 14, 2022
सपा विधायक रविदास मल्होत्रा (SP MLA Ravidas Malhotra) ने कहा कि सपा ने विधानभवन में धरना करने की घोषणा की थी पर सरकार हमारी आवाज को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। पुलिसकर्मी बीती रात से ही मेरे घर के बाहर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया से बात करने से भी रोका गया।
उधर, धरना के लिए विधानभवन पहुंचे सपा विधायकों (SP MLA )को वापस कर दिया गया है और धरनास्थल चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की प्रतिमा के पास पुलिसकर्मी तैनात है। सपा कार्यालय( SP Office) के बाहर भी फोर्स लगाई गई है।