HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: कुछ ही देर में पूरे होटल में फैल गई आग, कहीं निर्माण के दौरान तो नहीं हुई मानको की अनदेखी,?

Lucknow News: कुछ ही देर में पूरे होटल में फैल गई आग, कहीं निर्माण के दौरान तो नहीं हुई मानको की अनदेखी,?

जधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां पर सोमवार सुबह लिवाना सूईट होटल में भीषण आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में दो लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर होटल में कैसे आग लगी?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News:  राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां पर सोमवार सुबह लिवाना सूईट होटल (Livana Suite Hotel) में भीषण आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में दो लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर होटल में कैसे आग लगी? इसको लेकर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए दिए हैं। हालांकि, इस अग्निकांड ने कई सवाल पैदा किए हैं। अब जांच के बाद इसके जवाब मिलेंगे।

पढ़ें :- Aap Protest Delhi : ITO मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एक्जिट अगले आदेश तक बंद , सुरक्षा कड़ी कर दी गई

होटल में नहीं थे बचाव के उपकरण
लिवाना सूईट होटल में आग लगने के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि होटल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे या नहीं? मामले की जांच के बाद ये स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

फायर ब्रिगेड ने की जमकर मशक्कत
इस अग्निकांड के बाद फायर विभाग के कर्मचारियों ने जमकर मशक्कत की। अभी भी फायर के कर्मचारियों आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि होटल में भीषण आग कैसे लगी?

क्या मानको की हुई अनदेखी
होटल में आग लगने के बाद वहां हुए निर्माण काम में मानको की अनदेखी के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मानको की अनदेखी के कारण ही होटल में इस तरह से विकराल आग लगी। अब जांच के बाद पूरा मामला सामने आ सकेगा।

सुबह 8ः30 बजे होटल में लगी आग
बता दें कि, हजरतगंज स्थित होटल लिवाना सूईट की तीसरी मंजिल में सुबह लगभग 8ः30 बजे आग लगी थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लखनऊ के जिलाधिकारी संतोष गंगवार व एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, इस दौरान कई लोग होटल में बेहोश हो गए थे।

पढ़ें :- Aap Protest : आज AAP नेताओं के साथ BJP दफ्तर जाएंगे केजरीवाल , भाजपा मुख्यालय के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...