1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: कोरोना की तबाही के बीच ब्लैक फंगस का फंदा, KGMU में मिले 13 मरीज

Lucknow: कोरोना की तबाही के बीच ब्लैक फंगस का फंदा, KGMU में मिले 13 मरीज

कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के तहत इस मामले में खुद केजीएमयू के प्रवक्ता और डॉक्टर सुधीर ने बताया है। उन्होंने कहा कि, ''किंग जॉर्ज चिकित्सालय में अभी तक म्यूकरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस से जो कोविड ग्रसित हुए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: कोरोना की तबाही के बीच म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले सभी को हैरान कर रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला लखनऊ, स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल चिकित्सालय का है। यहाँ कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के तहत इस मामले में खुद केजीएमयू के प्रवक्ता और डॉक्टर सुधीर ने बताया है। उन्होंने कहा कि, ”किंग जॉर्ज चिकित्सालय में अभी तक म्यूकरमाइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस से जो कोविड ग्रसित हुए हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

आपको बता दें, उनकी संख्या 13 तक पहुंच चुकी है। इन रोगियों में से अभी भी सात लोग कोविड से ग्रसित हैं और वहीं 5 लोग जो कोविड से ग्रसित थे वह ठीक होकर पोस्ट कोविड हो चुके हैं। उनको चिकित्सा दी जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।’ इसी के साथ केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ। सुधीर ने यह भी जानकारी दी है कि, ‘एक रोगी मेडिसिन आईसीयू में भर्ती है और यह मरीज भी पोस्ट कोविड है।

हालांकि इनकी शल्य चिकित्सा भी हुई है।’ डॉक्टर सुधीर का कहना है कि जो 13 रोगी केजीएमयू अस्पताल में पाए गए हैं और ब्लैक फंगस से संक्रमित हैं उनमें से किसी की भी मौत नहीं हुई है। आप सभी को बता दें कि लखनऊ के अलावा देश भर से ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। यह प्रकोप मेरठ में भी देखने को मिला है। यहाँ दो मरीजों की मौत हो चुकी है और दस और मरीज हैं जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बारे में मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि जिन कोविड मरीजों को स्टेरॉयड दिए जा रहे हैं, इससे उनकी इम्यूनिटी पर असर पड़ रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...