भाईदूज त्योहार के उपलक्ष्य में गुरुवार को ईश वेलफेयर और पुलिस मित्र परिवार लखनऊ टीम ने पॉल मर्सी होम वृंदावन लखनऊ में मानसिक रूप से विछिप्त ,प्रभुजन बच्चों के बीच उपस्थित होकर उनको स्वल्पाहार वितरित कर खुशियां साझा की गई।
लखनऊ। भाईदूज त्योहार के उपलक्ष्य में गुरुवार को ईश वेलफेयर और पुलिस मित्र परिवार लखनऊ टीम ने पॉल मर्सी होम वृंदावन लखनऊ में मानसिक रूप से विछिप्त ,प्रभुजन बच्चों के बीच उपस्थित होकर उनको स्वल्पाहार वितरित कर खुशियां साझा की गई।
उक्त कार्यक्रम में आरएन बोस ने 25 किलोग्राम आटे का पैकेट,अजहर दो किलोग्राम मिठाई और बहुत सारे पैकेट केक व बैंक मैनेजर वीके सिन्हा ने काफी मात्रा में केला,चॉकलेट, लॉलीपॉप, टॉफी इत्यादि डोनेट किया। इसके साथ ही साथ अजहर भाई ने बच्चों के पसंदीदा गाने गाकर और बच्चों के साथ में पूरी टीम ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों ने खूब खुशियां मनाई।
ईश वेलफेयर और पुलिस मित्र परिवार लखनऊ टीम ने भाईदूज त्योहार के उपलक्ष्य में पॉल मर्सी होम वृंदावन लखनऊ में मानसिक रूप से विछिप्त ,प्रभुजन बच्चों के बीच उपस्थित होकर उनको स्वल्पाहार वितरित कर खुशियां साझा की गई। pic.twitter.com/cioe1uKhBo
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 28, 2022
पढ़ें :- Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका
आयोजकों ने बताया कि इस दौरान बच्चों के चेहरे पर इतनी अधिक खुशियां देखने को मिली, जिसकी काफी दिनों हम सभी को तलाश थी। बच्चों की खुशियां देखकर एक अलग खुशी की अनुभूति हुई जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह,महिला हेड कांस्टेबल कामिनी सिंह, महिला कॉन्स. नूतन वर्मा,ज्योति खरे,शुधा टंडन, अज़हर भाई समाज सेवी आरएन बोस, वीके सिन्हा, सुजीत कुमार, राकेश मिश्रा,सहित टीम के अन्य साथीगण उपस्थित रहे।