यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में बुधवार दोहपर अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना (Nice Weather) हो गया है। सुबह से तेज धूप खिली थी। इस बारिश से राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) सहित आसपास के जिलों के लिए राहत है।
Lucknow Weather News : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में बुधवार दोहपर अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना (Nice Weather) हो गया है। सुबह से तेज धूप खिली थी। इस बारिश से राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) सहित आसपास के जिलों के लिए राहत है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे।
Lucknow Weather News : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोहपर अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। सुबह से तेज धूप खिली थी। इस बारिश से राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों के लिए राहत है। pic.twitter.com/Z7hbQXYk8z
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 19, 2023
पिछले 48 घंटों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार सुस्त होने से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है। कुछ इलाकों में तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी एक-दो दिन तक अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। उसके बाद मानसून एक बार पुनः सक्रिय होगा, जिससे पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में एक दो जगह भारी बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि ‘उत्तर प्रदेश में दक्षिण, पश्चिम में मानसून की रफ्तार कुछ कमजोर पड़ी है, जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक हल्की बारिश होगी, वहीं आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आगामी 2 से 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।