HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather : लखनऊ में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, देखें तस्वीरें

Lucknow Weather : लखनऊ में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, देखें तस्वीरें

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow)  में शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। अचानक मौसम बदलने (Sudden Change of Weather) से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश के कारण आज के दिन की शुरुआत सुहाने मौसम से हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow)  में शुक्रवार की दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। अचानक मौसम बदलने (Sudden Change of Weather) से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश के कारण आज के दिन की शुरुआत सुहाने मौसम से हुई।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

मौसम विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। इसके अगले दो से तीन दिनों तक एक्टिव रहने की संभावना है। इस दौरान बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि एक बार फिर बारिश के लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बनने वाली हैं। इसके चलते दो अक्टूबर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में बारिश व धूप का मिलाजुला असर लोगों को देखने को मिला है।

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले चार-पांच दिनों की तरह शुक्रवार की सुबह तेज धूप निकली थी। किसी को शायद ही अंदाजा होगा कि दोपहर तक इस कदर मौसम बदल जायेगा कि दिन में अंधेरा छा जायेगा। लखरनऊ में आज दोपहर के पौने दो बजे के आसपास घने बादल आसमान में ऐसे छाये कि भरी दोपहरी में अंधेरा छा गया। लोगों को सड़क पर गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। कुछ ही पलों में तेज बारिश भी शुरू हो गयी. बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदें गिरनी शुरू हो गयी। बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कि मिनटों में ही लोगों के आसपास पानी जमना शुरू हो गया।

मौसम विभाग ने दोपहर के साढ़े 12 बजे ही मौसम में इस बदलाव का अंदेशा जाहिर कर दिया था। लखनऊ के आसपास के जिलों बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच और लखीमपुर खीरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था। इसके अलावा गोरखपुर जिले में शुक्रवार की सुबह मौसम ने करवट बदल ली। दिन निकलने के साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (drizzle rain) शुरू हो गई। अचानक मौसम बदलने से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश के कारण आज के दिन की शुरुआत सुहाने मौसम से हुई।

पढ़ें :- डिजिटल मंच पर नार्वे में मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान

इस बारिश शहर के निचले इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वहीं स्कूल-कॉलेज व ऑफिस जाने वाले लोगों को भी दिक्कत हुई। अनुमान है कि दो से 4 अक्तूबर तक जिले में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय (meteorologist kailash pandey) ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार को जिले में कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। पुरुआ हवा चल सकती है।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक वायुमंडलीय परिस्थिति बन रही है। इसके चलते दो से चार अक्तूबर तक जिले में बारिश हो सकती है। इस दौरान पुरुआ हवा चल सकती है। इसकी गति 5 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। आर्द्रता अधिकतम 70 से 90 फीसदी हो सकती है। बता दें कि इस मानसून सीजन में औसत से करीब छह फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि सितंबर माह की औसत की तुलना में यह औसत के करीब है। सितंबर माह की औसत वर्षा 228.8 मिलीमीटर है।

गोरखपुर-बस्ती मंडल के कई जिलों में इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है तो कई जिलों में सामान्य से काफी कम बरसात रिकॉर्ड की गई है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने कहा कि अब बारिश का ट्रेंड पूरी तरह से बदल चुका है। बारिश सामान्य से ज्यादा हो रही है लेकिन बारिश के दिन कम होने लगे हैं।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...