HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नहीं रहे लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, कर्बला ताल कटोरा में किया जाएगा सुपुर्द-ए- खाक

नहीं रहे लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, कर्बला ताल कटोरा में किया जाएगा सुपुर्द-ए- खाक

लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का मंगलवार को निधन हो गया। नवाब जाफर मीर ने  विवेकानंद अस्पताल में अंतिम सांस ली।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का मंगलवार को निधन हो गया। नवाब जाफर मीर ने  विवेकानंद अस्पताल में अंतिम सांस ली। नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह  73 साल के थे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई राजनैतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

पढ़ें :- BSP नेता को सपा विधायक की बेटी से अपने बेटे की शादी करना पड़ा भारी, मायावती ने पार्टी से किया आउट

कर्बला ताल कटोरा में किया जाएगा सुपुर्द-ए- खाक 

नवाब जाफर मीर लंबे समय से कीडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। नवाब जाफर मीर के दामाद फराज अली ने बताया कि नवाब जाफर मीर कीडनी में काफी दिक्कत थी जिसके चलते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। नवाब जाफर मीर बुधवार को कर्बला ताल कटोरा में शाम आठ बजे सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा। नवाब जाफर मीर की तीन बेटिया हैं।

चौक की पुस्तैनी कोठी में रहते थे

नवाब जाफर मीर ने अपने पुरखों की विरासत को सुनहरी यादों के तौर पर संजोए रखा था। वह चौक में करीब सौ साल पुरानी कोठी में रहते थे। नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह के भाई मसूद अब्दुला ने बताया कि पुस्तैनी मकान में रहते थे। कोई भी विदेशी आता था तो उनसे मिले बगैर नहीं रह सकता था। उन्हें फिल्मों में काम करने का भी शौक था। गदर वन व गदर टू में वह काम कर चुके हैं।

पढ़ें :- CM योगी का अखिलेश पर सीधा अटैक, बोले- सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस

नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह के पास नवाबों के समय के दुर्लभ सामान होने की वजह से कई बड़ी बालीवुड फिल्मों में उनके सामानों का प्रयोग किया जा चुका है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...