HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. lucky kachua: ऐसा कछुआ रखने से घर में आती है दैवीय ऊर्जा, चुंबक की तरह पैसा खींचता है

lucky kachua: ऐसा कछुआ रखने से घर में आती है दैवीय ऊर्जा, चुंबक की तरह पैसा खींचता है

वास्‍तु शास्‍त्र में कछुआ को बहुत लकी माना गया है। कछुए को धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। कछुआ भगवान विष्णु का एक रूप (अवतार) है।कहा जाता है कि जहां कुछआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

lucky kachua : वास्‍तु शास्‍त्र में कछुआ को बहुत लकी माना गया है। कछुए को धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। कछुआ भगवान विष्णु का एक रूप (अवतार) है।कहा जाता है कि जहां कुछआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है।मान्यता है कि ये जिस घर में रहता है वहां पैसे को चुंबक की तरह खींचता है। थोड़े में समय में घर के आर्थिक हालात बेहतर होने लगते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक कछुए को रखने से आसपास के माहौल में सकारात्मकता रहती है। यह घर में सुख-समृद्धि लाता है। क्रिस्टल का कछुआ रखने से अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते है।

पढ़ें :- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा के दिन राधिका जी का करें दर्शन और  वन्दन, ऐश्वर्य की ​होती है प्राप्ति

क्रिस्टल का कछुआ रखने से घर में दैवीय ऊर्जा का संचार होता है। मान्‍यता है कि क्रिस्टल का कछुआ रखने से व्यक्ति के अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं।  जीवन की समस्याएं एक-एक करके कम होने लगती हैं। नकारात्मकता खत्म होती है और सेहत में भी सुधार होता है। पैसे से जुड़ी सारी समस्‍याएं खत्‍म होती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...