राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले ही सबसे बड़े लुलु शॉपिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन के बाद लुलु माल का विवादों से नाता जुड़ गया है। शॉपिंग कॉम्पलेक्स में नमाज अदा करने को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है।
Lulu Shopping Complex Owner: राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले ही सबसे बड़े लुलु शॉपिंग कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन के बाद लुलु माल का विवादों से नाता जुड़ गया है। शॉपिंग कॉम्पलेक्स में नमाज अदा करने को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। इन सबके बीच आइए जानते हैं लुलु मॉल के मालिक के बारे में…
लुलु ग्रुप के फाउंडर हैं यूसुफ अली
बता दें कि, लुलु ग्रुप के फाउंडर यूसुफ अली हैं, जिनका जन्म केरेल के त्रिसूरा जिले में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एम.ए यूसुफ अली ने यूएई में जमकर पैसा कमाया है। इसके साथ ही अपने कारोबार को भी खूब बढ़ाया और 22 देशों में उनका निवेश है। भारत की बात करें तो उन्होंने कोच्चि, तिरुअनंतपुर, बेंगलुरु के बाद अब लखनऊ में लुलु मॉल बनाया है। लुलु नाम से उनकी सुपरमार्केट चेन काफी लोकप्रिय है।
2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 1973 में युसूफ अली देश छोड़कर दुबई जाने का निर्णय लिया था। EMKE ग्रुप ऑफ कंपनीज में काम करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की थी। वहीं, अब मध्य पूर्व के देशों, अमेरिका, यूरोप समेत कुल 22 देशों में उनका कारोबार है। अब तक उनके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं।
टॉप 600 अमीरों में शामिल
लुलु मॉल के मालिक की संपति के बारे में अक्सर जानने की कोशिश करते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके पास 4.7 अरब डॉलर की दौलत है। ग्लोबल फोर्ब्स की रिच लिस्ट में उन्हें 589वें नंबर पर रखा गया है। यूसुफ अली अपनी गाड़ियों के कलेक्शन के लिए काफ़ी प्रसिद्ध हैं।