कोरोना महामारी के कारण देश के प्रत्येक क्षेत्र में भारी बदलाव आया है वही इस बीच करियर के पीक पर एक्टर्स को जो फीस नसीब नहीं हुई उससे अधिक इन दिनों उनको ओटीटी पर सीरीज आदि करने पर मिल रही है। यही वजह है कि एक्टर्स भी अलग अलग स्टाइल में डिजिटल प्लेटफॉर्स से जुड़ रहे हैं।
मुंबई: कोरोना महामारी के कारण देश के प्रत्येक क्षेत्र में भारी बदलाव आया है वही इस बीच करियर के पीक पर एक्टर्स को जो फीस नसीब नहीं हुई उससे अधिक इन दिनों उनको ओटीटी पर सीरीज आदि करने पर मिल रही है। यही वजह है कि एक्टर्स भी अलग अलग स्टाइल में डिजिटल प्लेटफॉर्स से जुड़ रहे हैं।
इसी सूचि में डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित भी सम्मिलित होने जा रही हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित की फर्स्ट वेब सीरीज को लेकर एक खबर सामने आई है। करण जौहर की कंपनी के लिए अपना फर्स्ट डिजिटल डेब्यू माधुरी दीक्षित करने जा रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-Sofia Ansari ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर, फैंस बोले- 'सर्दी में बढ़ा दिया पारा '
प्राप्त खबरों के अनुसार, अपनी फर्स्ट वेब सीरीज के लिए माधुरी को बेहद ही तगड़ी फीस प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है माधुरी को जो फीस ऑफर हुई है उतनी हिंदी सिनेमा में काम करते हुए उनको कभी नहीं मिली। शादी के पश्चात् फिल्मों को अलविदा कहने के पश्चात् माधुरी ने आजा नचले मूवीज से अपना कमबैक किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची तिरुपति मंदिर, पारंपरिक परिधान में जीता फैंस का दिल
वही जानकारी के मुताबिक, करण जौहर की डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी माधुरी दीक्षित को लेकर एक सीरीज बनाने जा रही है। इस सीरीज का नाम बहुत खास होने वाला है। इसके साथ-साथ इस सीरीज का डायरेक्शन बिजॉय नांबियार तथा करिश्मा कोहली कर सकते हैं।
View this post on Instagram
सीरीज की शूटिंग पिछले काफी वक़्त से कोरोना कि वजह से प्रभावित चल रही है। यानी की स्पष्ट है अब माधुरी दीक्षित भी लारा दत्ता, सुष्मिता सेन की प्रकार डिजिटल डेब्यू करके प्रशंसकों के बीच धमाल करना चाहती हैं।