बॉलीवुड सिंगर सूर्यवीर हूजा (suryaveer hooja) अपने रोमांटिक सॉन्ग और अपनी मीठी , सुरीली आवाज के लिए जाने जातें हैं। 2018 में सबसे बड़ा शादी का गीत 'बागे विच' रिलीज़ किया था, जिसे Youtube पर 8 मिलियन से अधिक बार देखा गया था और सभी ने इसे पसंद किया है।
मुंबई: सिंगर सूर्यवीर हूजा (suryaveer hooja) अपने रोमांटिक सॉन्ग और अपनी मीठी, सुरीली आवाज के लिए जाने जातें हैं। 2018 में सबसे बड़ा शादी का गीत ‘बागे विच’ रिलीज़ किया था, जिसे Youtube पर 8 मिलियन से अधिक बार देखा गया था और सभी ने इसे पसंद किया है। मानो तभी से सूर्यवीर हूजा (suryaveer hooja) ने एक के बाद एक फिल्मों मे में काम जारी किया।
हाल ही में सूर्यवीर का नया सॉन्ग ‘एक दिन कहीं’ (ek din kahi) यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था जिसके अपलोड होते ही 1.3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था। इन दिनो सूर्यवीर का गाना ‘बागे विच’ (baage vich) इंस्टा रील पर ट्रेंड कर रहा है।
वहीं सूर्यवीर की धुन पर बॉलीवुड धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) भी झूमती नजर आ रहीं है। माधुरी ने इंस्टा अकाउंट पर जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है बागे विच आया करो।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को अपने गाने पे वीडियो बनाया देख सूर्यवीर बोहोत खुश हुए। वे कहते हैं, “एक पल के लिए रील देखने के बाद, मेरा दिल जम गया क्योंकि मैं खुश था क्योकि माधुरी जी ने उसपे अपना वीडियो बनाने की सोची। वीडियो बनाओ माधुरी जी बिल्कुल खूबसूरत दिखती हैं और मेरे गाने पर उनका घुमाव देखना मेरे लिए जीवन भर का क्षण था।”