भोपाल। नाथूराम गोडसे का समर्थन करने वालों पर कांग्रेस नेता हमलावर रहते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा नजारा सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने के कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री हो गयी है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में बाबूलाल ने पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि, वर्ष 2007 में ग्वालियर में हुए नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाए जाने के समय बाबूलाल चौरसिया भी वहां मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन पर सवाल उठने लगे हैं।
इस पर बाबूलाल चौरसिया ने कहा कि वह जन्म से ही कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट न दिए जाने पर मैंने कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके बाद मैं हिंदू महासभा में शामिल हो गया था और चुनाव भी जीता। लेकिन बाद में मुझे लगा कि मैं उनकी विचारधारा में फिट नहीं बैठता हूं। इसलिए कांग्रेस में वापसी कर ली।