HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Madhya Pradesh Covid-19 Restrictions: कोरोना कहर के बीच MP सरकार का बड़ा फैसला, 12वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद

Madhya Pradesh Covid-19 Restrictions: कोरोना कहर के बीच MP सरकार का बड़ा फैसला, 12वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कई अहम फैसले लिए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Madhya Pradesh Covid-19 Restrictions : देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कई अहम फैसले लिए हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के मेले चाहे वाणिज्यिक हों या धार्मिक मेलों पर प्रतिबंध रहेगा। कोई जुलूस और रैली, राजनीतिक या सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी।  हालांकि  इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। वहीं मेलों और राजनीतिक रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला हुआ है।

पढ़ें :- शारदा सिन्हा ने ICU से छठ गीत रिलीज करवाया, बोलीं-मैं रहूं ना रहूं लेकिन ये गीत मेरा अंतिम उपहार रह जाएगा...

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सभी  प्रकार की खेल गतिविधियां बिना दर्शकों के की जा सकेंगी।  इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हॉल के अंदर होने वाले कार्यक्रम में हॉल की क्षमता की 50% ही उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक,धार्मिक, शैक्षणिक,मनोरंजन आदि कार्यक्रम अगर खुले में आयोजित किये जाते हैं तो अधिकतम संख्या ढाई सौ रहेगी और  बड़ी रैली, बड़ी सभा, बड़े आयोजन अभी प्रतिबंधित रहेंगे।गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. यहां गुरुवार को 4 हजार  नए मरीज मिले हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...