HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया अजीत शाही का गैंग डी-4 में है रजिस्टर्ड, कोर्ट में किया सरेंडर

माफिया अजीत शाही का गैंग डी-4 में है रजिस्टर्ड, कोर्ट में किया सरेंडर

गोरखपुर का 25 हजार रुपये का इनामी माफिया अजीत शाही (Mafia Ajit Shahi) ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस और एसटीएफ (STF) को उसकी तलाश कई दिनों से थी। बता दें कि बुधवार को एसएसपी ने इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी के पास फाइल भेज दी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। गोरखपुर का 25 हजार रुपये का इनामी माफिया अजीत शाही (Mafia Ajit Shahi) ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस और एसटीएफ (STF) को उसकी तलाश कई दिनों से थी। बता दें कि बुधवार को एसएसपी ने इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी के पास फाइल भेज दी थी।

पढ़ें :- ग्रामीण उपकार सेवा संस्था ने लगाया फ्री मेडिकल कैम्प, मरीजों की जांचकर वितरित की दवाइयां

माफिया अजीत शाही (Mafia Ajit Shahi) का गैंग डी-4, वर्ष 2010 में पुलिस में रजिस्टर्ड है। माफिया के ऊपर पहला केस 1991 में मारपीट और धमकी का दर्ज हुआ था। उसके बाद शहर के कैंट, खोराबार, शाहपुर, गुलरिहा, गोरखनाथ और खामपार दिवरिया मिलाकर कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं। अंतिम मुकदमा वर्ष 2016 में खोराबार थाने में दर्ज हुआ था। इन मुकदमों में से कई में माफिया अजीत शाही (Mafia Ajit Shahi)  कोर्ट से बरी भी हो चुका है।

 

रेलवे कोऑपरेटिव बैंक (Railway Cooperative Bank) में तीन मई को हुए विवाद के मामले में 12 मई को समझौता करने गए माफिया अजीत शाही व अन्य लोगों पर बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर धमकी सहित अन्य धाराओं में शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। कर्मचारियों ने कोआपरेटिव बैंक (Cooperative Bank)के अध्यक्ष अनिल सिंह विशेन को पूरी घटना का मास्टर माइंड बताया था और अनिल सिंह द्वारा ही अजीत शाही को बुलाने की बात कही गई थी।

एसएसपी ने अजीत शाही (Ajit Shahi)पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। अब इनाम राशि को 50 हजार रुपये करने के लिए बुधवार को एसएसपी ने आईजी के पास फाइल भेज दी है।

पढ़ें :- एनसीसी प्रशिक्षण एकेडमी का सीएम योगी ने किया शिलान्यास, कहा-हमारा सम्पूर्ण समर्पण अपने देश के लिए होना चाहिए

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...