1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maha Kumbh 2025 : हरिद्वार के बाद अब प्रयागराज संगम में सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव आज लगाएंगे पुण्य की डुबकी

Maha Kumbh 2025 : हरिद्वार के बाद अब प्रयागराज संगम में सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव आज लगाएंगे पुण्य की डुबकी

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हरिद्वार (Haridwar) के बाद अब प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में भी आस्‍था की डुबकी लगाएंगे। वह आज महाकुंभ जाएंगे जहां वह त्रिवेणी संगम में स्‍नान कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हरिद्वार (Haridwar) के बाद अब प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में भी आस्‍था की डुबकी लगाएंगे। वह आज महाकुंभ जाएंगे जहां वह त्रिवेणी संगम में स्‍नान कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचेंगे। संगम तट पर वह पवित्र स्‍नान कर सकते हैं। वह समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जा सकते हैं। सपा अध्‍यक्ष कई संत महात्‍माओं के पंडाल में भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके पहले 23 जनवरी को अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने की योजना थी लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम टल गया। अब उनके संगम जाने की तैयारी हो चुकी है। वह आज महाकुंभ (Maha Kumbh) पहुंच रहे हैं।

कई दिनों से थी चर्चा सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  के महाकुंभ (Maha Kumbh) में जाने और संगम स्‍नान करने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा थी। रविवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन सुबह-सुबह सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी आई। हालांकि अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)  के साथ कौन-कौन जाएगा इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। समाजवादी पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के प्रयागराज कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गई थीं।

मकर संक्राति पर हरिद्वार में किया था गंगा स्‍नान बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने इसके पहले मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्‍नान किया था। वह वहां निजी दौरे पर गए थे। दौरे के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर अपनी तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा था- ‘मकर संक्रांति के पावन र्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद।’

महाकुंभ की व्‍यवस्‍था पर सरकार को घेरते रहे हैं अखिलेश सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)   महाकुंभ में सरकार की ओर से की गई व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उधर, भाजपा भी महाकुंभ में जाने को लेकर उन्‍हें घेरती रही है।

पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...