Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए CBI ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीबीआई अब पता लगायेगी कि आखिर महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत कैसे हुई? इसको लेकर CBI ने छह सदस्यीय टीम का गठन कर लिया है। बता दें कि, घटना के बाद ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले की जांच के लिए CBI से सिफारिश की थी।
Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए CBI ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीबीआई अब पता लगायेगी कि आखिर महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत कैसे हुई? इसको लेकर CBI ने छह सदस्यीय टीम का गठन कर लिया है। बता दें कि, घटना के बाद ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले की जांच के लिए CBI से सिफारिश की थी।
इसके बाद CBI इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो CBI इस मामले में एफआईआर दर्जकर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर देगी। वहीं, एसएसपी की ओर से गठित 18 सदस्यीय एसआईटी मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो इस कई सवालों को जन्म दिया है।
वीडियो में सामने आने के बाद मामला और ज्यादा संदिग्ध हो गया है। 1.45 मिनट के इस वीडियो में कमरे का पंखा चलता हुआ मिला, जबकि नरेंद्र गिरि के मृत शरीर को रस्सी काटकर नीचे उतारने वाले शिष्य सर्वेश तिवारी का कहना है कि उसने पंखा चलाया ही नहीं। पुलिस अखाड़ा परिषद के कई कर्मचारियों, छात्रों और शिष्यों से पूछताछ कर चुकी है।