Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में FIR दर्ज की है। इस मामले की जांच के लिए CBI ने छह सदस्यी टीम भी बनाई है। CBI अब इस पूरे मामले से पर्दा उठायेगी कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या? दरअसल, इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में FIR दर्ज की है। इस मामले की जांच के लिए CBI ने छह सदस्यी टीम भी बनाई है। CBI अब इस पूरे मामले से पर्दा उठायेगी कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या? दरअसल, इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
लिहाजा, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने मामले की जांच के लिए CBI से सिफारिश की। वहीं, अब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में धारा 306 की तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं, प्रयागराज के जार्ज टाउन थाना में अमर गिरी पवन महाराज ने महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कराया था।
इसके साथ ही शिष्य आनंद गिरि समेत अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अब सीबीआई इस पूरे मामले से पर्दा उठायेगी। गौरतलब है कि, महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। इसके साथ ही उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनंद गिरि समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद की वीडियो से खुलेंगे कई राज!
महंत नरेंद्र की मौत के बाद से उस कमरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका शव फर्श पर पड़ा हुआ है। इसके साथ ही रस्सी के तीन टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सबसे बड़ी बात ये है कि जिस पंखे में फंदा डाले जाने की बात कही जा रही थी, वो पंखा चल रहा था। लिहाजा, इस वीडियो के आने के बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं।