1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:कोल्हुई हादसे में मैरेज हॉल के मालिक व ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का केस,गिरफ्तार

MAHARAJGANJ:कोल्हुई हादसे में मैरेज हॉल के मालिक व ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का केस,गिरफ्तार

कोल्हुई हादसे में मैरेज हॉल के मालिक व ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का केस, गिरफ्तार

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में बुधवार को मैरेज हाल का निर्माणाधीन छत ढहने के मामले में पुलिस ने मैरेज हाल मालिक और ठेकेदार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक रमाशंकर के पिता सुदामा की तहरीर पर पुलिस आईपीसी की धारा 304 व 323 के तहत केस दर्ज कर मैरेज हॉल के मालिक व ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- Video: भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने मौलाना सलमान अजहरी को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने किया हंगामा

बुधवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे रुद्रपुर शिवनाथ में मैरेज हॉल के मालिक रामऔतार प्रजापति व ठेकेदार प्रमोद पासवान द्वारा मैरेज हॉल के छत की ढलाई की जा रही थी। शटरिंग के बाद नीचे कुछ मजदूर लगाए गए थोक को दुरुस्त कर रहे थे। जैसे ही मसाले की पहली खेप छत पर गिरी तभी अचानक पूरा छत एक तरफ से तिरछा होकर भरभराकर नीचे गिर पड़ा। छत पर मौजूद पांच राजगीर मिस्त्री छत गिरते देख नीचे की ओर कूदे लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे को जेसीबी व गैस कटर की सहायता से काटकर दबे मजदूरों को निकालने लगी। जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मलबे के नीचे दबने से मौत हो चुकी थी। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया। घटनास्थल पर डीएम, एसपी सहित अधिकारियों का जमावड़ा होने लगा। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। गुरुवार को प्रातः मृतक रमाशंकर के पिता सुदामा की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने मैरेज हॉल के मालिक व ठेकेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया। एसओ दिनेश गोंड ने बताया कि मामले केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

घायलों को भूले नहीं भूलता है खौफनाक मंजर

मैरेज हॉल के छत निर्माण में शामिल पांचों घायल राजगीर मिस्त्री व मजदूरों को घटना के समय का खौफनाक मंजर भूले से भी नहीं भूल रहा है। घायलों ने बताया कि एकबारगी शटरिंग के टूटने की आहट मिली। लेकिन जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक छत नीचे की ओर खिसकने लगा। इसे देख घायलों ने नीचे की ओर जिधर जगह दिखाई दिया, उधर छलांग लगा दी। लेकिन तक तक देर हो चुकी थी। पांचों मजदूर मलबे के नीचे दबने से घायल होकर बेहोश हो गए। जब अस्पताल में होश आया तो वे दर्द से कराह रहे थे। घायलों में संतोष चौहान के सिर, पीठ व पैर में काफी चोटें लगी थीं। रामकेश चौहान के दोनों पैर टूट चुके थे। गोविंद पासवान के कुल्हे व कमर पर गंभीर चोटें आई थीं। इन घायलों में दुर्गेश चौहान का गोरखपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि गोविंद पासवान का सिद्धार्थनगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों का कहना है कि वह खौफनाक मंजर याद कर कलेजा दहल जा रहा है।

पढ़ें :- Lucknow : राष्ट्रविरोधी रोहिंग्या घुसपैठियों का मददगार गिरफ्तार, NGO के नाम पर विदेश से जुटाए थे करोड़ो

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में कमाऊपूतों को तलाशते रहे परिजन

मैरेज हाल के गिरे मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा। जिस समय रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था उसी समय घटना की सूचना पाकर पहुंचे मजदूरों के वृद्ध माता पिता की आंखे अपने कमाऊपूतों को तलाश रही थीं। परिजनों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। जैसे जैसे मजदूरों को निकाला जा रहा था। वैसे वैसे ही मजदूरों के परिजनों के दिल की धड़कन बढ़ जा रही थी। जैसे ही मलबे से 21 वर्षीय यश कुमार, 25 वर्षीय नीरज व 30 वर्षीय रमाशंकर भारती का शव निकला, परिजन दहाड़े मारकर चीखने चिल्लाने लगे। चीत्कार ऐसा था कि सुनने वालों का कलेजा दहल जा रहा था।

रात को जिला अस्पताल पहुंच डीएम, एसपी ने लिया घायलों का हाल

घटनास्थल पर रेस्क्यू आपरेशन की मानिटरिंग करने के बाद डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना बुधवार की रात जिला अस्पताल पहुंचे। यहां भर्ती पांचों घायलों का हाल जाना। परिवार के लोगों को जरूरी सहायता का आश्वासन दिया। डीएम ने सीएमएस को बेतहर इलाज कराने के लिए जरूरी निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने बताया हादसे के मामले केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक घायल आरोपी का इलाज चल रहा है। उसकी संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार कर कार्रवाई होगी। इस हादसे में आठ लोग घायल हुए थे, जिनमें तीन की मौत हो गई है। पांच घायलों का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया मैरेज हाल मालिक व ठेकेदार की संलिप्तता मिली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।

पढ़ें :- बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...