HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंगरेप के तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है। वाराणसी पुलिस ने दो महिने बाद तीन आरोपी लंका थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद और सक्षम पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू (BHU) की छात्रा के साथ गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। वाराणसी पुलिस ने दो महिने बाद तीन आरोपी लंका थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद और सक्षम पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बुलेट बरामद की है। बीएचयू छात्रा से गैंगरेप (Gang rape of BHU student) के तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी बताये जा रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित कर दिव्यांग बच्चों का भविष्य संवारेगी योगी सरकार

आपको बता दें कि आईआईटी बीएचयू परिसर में 1 नवंबर की रात छात्रा टहल रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप किया था। पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके विरोध में बीएचयू परिसर में कई दिनों तक छात्रों ने प्रदर्शन किया था।

कुछ दिन बाद छात्रा से पूछताछ के बाद रेप की धाराओं को जोड़ा गया था। आरोप है कि डेढ़ बजे रात के करीब छात्रा अपने दोस्त के साथ टहल रही थी, इसी दौरान बुलेट पर सवार तीन लोग छात्रा के दोस्त को दूर ले गए। छात्रा को गन प्वाइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। जब छात्रा के साथ आरोपी रेप करने की कोशिश करने लगे तो छात्रा ने चिल्लाना शुरु कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को धमकी देकर फरार हो गए थे।

छात्रा ने जो पुलिस को तहरीर दी है, उसमें लिखा है कि युवकों ने मुंह दबा दिया और एक कोने में लेकर चले गए। पहले किस किया फिर कपड़े निकालकर वीडियो और फोटो भी बनाया और दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने के बाद उन युवकों ने मारने की धमकी भी दी। यहीं नहीं उन युवकों ने फोन भी ले लिया और करीब 10-15 मिनट मुझे रखा और फिर छोड़ दिया।

पढ़ें :- Viral video: गाजियाबाद में महिला और पुरुष वकील में जमकर मारपीट, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...