पराली की आग बुझाते समय झुलसा बुजुर्ग किसान, दम घुटने से खेत पर ही मौत
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज के भिटौली क्षेत्र के दरौली-सिसवा राजा गांव के सिवान में गुरुवार की शाम बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। खेत में पराली फूंकते समय अनियंत्रित हुई आग पर काबू पाने की कोशिश में 70 वर्षीय किसान की आग से घिर गया। आग से झुलसने व धुएं से दम घुटने के कारण खेत में ही किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अनुनय झा व एसपी डॉ. कौस्तुभ घटना स्थल पर पहुंचे। डीएम ने मृतक के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही शुक्रवार की सुबह मृतक का रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराने की बात कही। जांच-पड़ताल के बाद विस्तृत जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया।
घटना गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इंद्रासन गुप्ता अपने खेत में पराली जला रहा था। इस दौरान आग तेजी से फैलते हुए अनियंत्रित हो गई। आशंका जताई जा रही है कि आग बुझाने के चक्कर में आग से घिरकर किसान धुएं से दम घुटने के कारण वह खेत में ही गिर गया होगा। आग से केवल पैर व बांह के टखने का कुछ हिस्सा जला बताया जा रहा है। कपड़े भी काफी हद तक सुरक्षित थे।
चार बेटियों की हो चुकी है शादी, घर में अकेले रहता था इंद्रासन
इंद्रासन के परिवार में चार बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है और सभी अपने ससुराल में है। उसकी पत्नी की दो साल पहले निधन हो चुका है। घर में इंद्रासन अकेले ही रहता था। गुरुवार को खेत में पराली की आग से झुलसने से इंद्रासन की मौत की जानकारी काफी देर बाद ग्रामीणों को हुई। इसके सभी लोग सकते में आ गए। एक बेटी भी घर पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मी पहुंचे। एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
डीएम अनुनय झा ने बताया, भिटौली क्षेत्र के दरौली गांव निवासी 70 साल के किसान इंद्रासन गुप्ता अपने खेत में पराली जला रहे थे। आग अनियंत्रित हो गई। उस पर काबू पाने का प्रयास किया तो आग से जले और धुएं से उनकी मौत हो गई। मैने व एसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुक्रवार की सुबह हिन्दू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कृषक बीमा दुर्घटना योजना में मृतक की बेटियों को पांच लाख की सहायता दी जाएगी।