HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:सोनौली में विदेशी पर्यटकों को एक किलोमीटर पैदल करना पड़ रहा सफर

महराजगंज:सोनौली में विदेशी पर्यटकों को एक किलोमीटर पैदल करना पड़ रहा सफर

सोनौली में विदेशी पर्यटकों को एक किलोमीटर पैदल करना पड़ रहा सफर

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : नगर पंचायत सोनौली में पार्किंग की सुविधा नहीं है। ऐसे में मालवाहक वाहन सड़क के किनारे हमेशा खड़ रह रहे हैं। विशेषकर विदेशी पर्यटकों का वाहन होटल के एक किलोमीटर पहले ही खड़ा करना पड़ रहा हैं। इससे विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही हैं।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के निरंजना होटल की प्रवेश द्वार गेट छोटा है। इतना ही नहीं होटल तक जाने वाला रास्ता सकरा है। इसके चलते इमिग्रेशन तक बस नही पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का बस मुख्य सड़क के किनारे खड़ा कर करीब एक किलोमीटर दूरी पैदल तय कर पर्यटक होटल में पहुंच रहे हैं। इससे पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है। नौतनवा तहसील ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुबाष जायसवाल का कहना है कि विदेश पर्यटक अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तम्भ हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को नगर पंचायत में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही सड़क को अतिक्रमणमुक्त करना चाहिए। थाई 960 सोनौली के मैनेजर राजेश शुक्ला का कहना है कि नगर पंचायत सोनौली सीमा से 150 देशों के पर्यटक आते-जाते रहते हैं। ऐसे में इमिग्रेशन के पास वाहन पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...