टैक्टर-ट्रॉली पर लदी 108 बोरी अवैध गेंहू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,भेज गया जेल
महराजगंज:भारत नेपाल सीमा पर तस्करी के रोकथाम के लिए एसपी डाक्टर कौस्तुभ के दिशा-निर्देश में विभिन्न प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुबीर घोस व थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर-ट्राली से नेपाल की ओर ले जा रहे 108 बोरी अवैध गेहूं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और पुलिस द्वारा आग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र डुनमुन निवासी भरवलिया थाना कोल्हुई बताया । सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा एक- ट्राली- ट्रैक्टर पर लदी 108 बोरी अवैध गेहूं के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।