HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत,तीन घायल-वीडियो

महराजगंज:आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत,तीन घायल-वीडियो

महराजगंज:आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत,तीन घायल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के बड़हरा विश्वम्भरपुर में रविवार को दोपहर में करीब दो बजे आकाशीय बिजली गिरने से बगीचे में दो युवक आराम कर रहें थे और दो साइकिल से कही जा रहें थे चार युवक घायल हो गए।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बड़हरा विशम्भरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मथुरा यादव पुत्र कल्पराज (35) , चन्द्रशेखर पुत्र विनोद (18) निवासी बड़हरा विश्वम्भरपुर व बलिराम पुत्र शंकर (27) निवासी हरमंदिर कला व संतराम पुत्र मनोहर (35) निवासी फरेनी घायल हो गए। चारों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर लेकर पहुंचे उपचार जारी ही था। तभी मथुरा यादव पुत्र कल्पराज (35) की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही नौतनवा नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।

चिकित्सकों ने शेष तीनों घायल युवकों को सीएचसी लक्ष्मीपुर से मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

पढ़ें :- देश के कई राज्यों में बदल गए राज्यपाल; यहां देखें नए गवर्नर की लिस्ट

वही सूचना पाकर एसडीएम मुकेश कुमार सिंह व तहसीलदार अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर शोभनाथ यादव पुलिस बल के साथ पीड़ितों का हाल जानने सीएचसी लक्ष्मीपुर अस्पताल पर पहुंच गए।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...