HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:सोनौली कस्टम ने विदेशी सिगरेट के साथ एक को किया गिरफ्तार

महराजगंज:सोनौली कस्टम ने विदेशी सिगरेट के साथ एक को किया गिरफ्तार

भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर आज कस्टम अधिकारियों को एक बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि आज सुबह भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित लैंड कस्टम कार्यालय के बैरियर पर कस्टम अधीक्षक एस के पटेल, अरविंद कुमार श्रीवास्तव,निरीक्षक रामशरण गुप्ता और हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर तिवारी नेपाल जाने और नेपाल से भारत आने वाले वाहनों की जांच में लगे थे.

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर आज कस्टम अधिकारियों को एक बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि आज सुबह भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित लैंड कस्टम कार्यालय के बैरियर पर कस्टम अधीक्षक एस के पटेल, अरविंद कुमार श्रीवास्तव,निरीक्षक रामशरण गुप्ता और हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर तिवारी नेपाल जाने और नेपाल से भारत आने वाले वाहनों की जांच में लगे थे.

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

तभी डीएल 8 सीपी 5744 स्वीफ्टडिजायर कार बड़ी तेजी से नेपाल की तरफ जाते दिखाई दी। जब उसे रोककर तलाशी ली गयी तो कार चालक के सीट के पीछे एक अलग से बनाई गई कैविटी से भारी मात्रा में लंदन और कोरिया निर्मित सिगरेट बरामद हुआ।

अधिकारियों ने कार समेत चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। कार चालक ने अपना नाम हामिद अली बताया है। वह कार में तस्करी का सिगरेट छिपाकर दिल्ली से नेपाल जा रहा था। कार सहित बरामद सिगरेट की कीमत 8 लाख 6038. रूपये बताई गयी है। जिसे कस्टम ऐक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

इस संबंध में डीसी कस्टम रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि कस्टम अधिकारियों और जवानों की चौकसी का ही परिणाम ही है जो आज यह बड़ी सफलता मिली है। चालक से पूछताछ जारी है। इसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। बरामद करने वाली पूरी टीम बधाई की पात्र है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...