HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:पूरा राष्ट्र उन बीर शहीदो की शहादत का सदैव ऋणी रहेगा—गुड्डू खान

महराजगंज:पूरा राष्ट्र उन बीर शहीदो की शहादत का सदैव ऋणी रहेगा—गुड्डू खान

साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में मातृभूमि की निस्वार्थ सेवा व सुरक्षा में लगे सी0आर0पी0यफ0 बीर जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया था। दुश्मनो के इस कायराना हरकत से पूरा देश आज भी गुस्से व सदमे में है।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में मातृभूमि की निस्वार्थ सेवा व सुरक्षा में लगे सी0आर0पी0यफ0 बीर जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया था। दुश्मनो के इस कायराना हरकत से पूरा देश आज भी गुस्से व सदमे में है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

पुलवामा शहीद दिवस की बरसी पर आज नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान ने छपवा स्थित शहीद स्मारक पहुच शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया और उन वीर सपूतों को नमन कर श्रधांजलि दिया।

इस अवसर श्री खान ने बताया कि “देश की रक्षा व अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के सभी वीर सपूतों को हम श्रद्धाजंलि देते हुए बन्दन करते है,पूरा राष्ट्र उन बीर शहीदो की शहादत का सदैव ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर शाहनवाज खान, शनि गोस्वामी, किसमती देबी,ऋषभ श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, जलीबुन निशा,राजकुमार गौड़, नेबूलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...