HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वीडियो:केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन,आएंगे बड़े-बड़े कलाकार-

वीडियो:केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन,आएंगे बड़े-बड़े कलाकार-

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन,आएंगे बड़े-बड़े कलाकार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::जिले में 34वें स्थापना दिवस के मौके पर आज से तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शिल्पग्राम में हस्तशिल्प से बने विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया था. तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायक कैलाश खेर, रवि किशन, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी शामिल होंगे.

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

इस महोत्सव का लाइव प्रसारण भी होगा, जिसे लोग घर बैठकर भी महोत्सव का आनंद ले सकेंगे. जो लोग जिले से बाहर हैं, वो लोग भी इसका लुत्फ ले सकते हैं. पहले दिन उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और सांस्कृतिक संध्या में अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी. दूसरे दिन कलर्स ऑफ इंडिया में सभी राज्यों की नृत्य कलाएं देखने को मिलेंगी. भोजपुरी संध्या में रवि किशन, मनोज तिवारी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. तीसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजन होंगे. शाम को कैलाश खेर का कार्यक्रम होगा.

महराजगंज महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से जनपद के होनहार बच्चों और कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है. लोगों में महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है. इसका लाभ जनपद के लोगों को मिलने वाला है. एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों और युवाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है. जो भी प्रतिभाएं निखर के आगे आएंगी, उन्हें आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...