HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra News: कुछ शुभचिंतक मनाने की कोशिश कर रहे हैं…जानिए शरद पवार ने क्यों कहीं ये बातें

Maharashtra News: कुछ शुभचिंतक मनाने की कोशिश कर रहे हैं…जानिए शरद पवार ने क्यों कहीं ये बातें

शरद पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कुछ शुभचिंतक उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। पवार ने कहा कि BJP के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra News: महाराष्ट्र में ​जारी सियासी घमासान थमने काम नाम नहीं ले रहा है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar)  और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के बीच मुलाकात की खबर के के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब इस मामले पर शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा अजित पवार उनके भतीजे हैं। परिवार के किसी सदस्य से मिलना चर्चा का विषय नहीं हो सकता है।

पढ़ें :- Maharashtra News : गढ़चिरौली में माओवादियों को बड़ा झटका, 8 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस दौरान साफ किया है कि हम में (एनसीपी) से कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा वह अपने परिवार के सबसे बड़े व्यक्ति हैं। अगर कोई परिवार के बड़े सदस्य से मिलने आता है या कोई बड़ा सदस्य परिवार में किसी से मिलता है तो यह चर्चा का विषय नहीं हो सकता।

शरद पवार (Sharad Pawar)  ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कुछ शुभचिंतक उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। पवार ने कहा कि BJP के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है।

उन्होंने कहा, राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है। पवार ने यह भी कहा कि कुछ शुभचिंतक उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।

 

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...