1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra News: रायगढ़ में मिली संदिग्ध नाव किसकी, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया

Maharashtra News: रायगढ़ में मिली संदिग्ध नाव किसकी, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया

महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर मिली संदिग्ध नाव से एके-47 और कारतूस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) का इसको लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच में कोई भी टेरर एंगल सामने नहीं आया है। इस बोट का नाम उन्होंने लेडी हान बताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर मिली संदिग्ध नाव से एके-47 और कारतूस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) का इसको लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच में कोई भी टेरर एंगल सामने नहीं आया है। इस बोट का नाम उन्होंने लेडी हान बताया है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

साथ ही कहा कि इसकी मालकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला हैं और इस बोट के कप्तान महिला के पति हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि बोट मस्कट से यूरोप जा रही थी। इस दौरान इसका इंजन खराब हो गया था। इस स्थिति में बोट में सवार लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया था और कोरियाई जहाज ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था। इसके बाद बोट धीरे-धीरे आकर किनारे लग गई।

हाई टाइड की वजह से उस दौरान इस बोट को निकाला नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई टेरर ऐंगल नहीं मिला है, लेकिन त्योहारी सीजन चल रहा है और हमने सबको अलर्ट पर रखा है।

रायगढ़ जिले में हाईअलर्ट
बता दें कि, रायगढ़ जिले में संदिग्ध बोट मिलने के बाद वहां पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, टेरर एंगल को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खारिज कर दिया है। फिलहाल पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां मामले में हर एंगल की जांच करने में जुटी है।

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...