HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बीच कोरोना संक्रमित हुए उद्धव ठाकरे

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बीच कोरोना संक्रमित हुए उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। उधर, कांग्रेस और एनसीपी के नेता अपने—अपने विधायकों से मिल रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी विधानसभा भंग होने की तरफ इशारा कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। उधर, कांग्रेस और एनसीपी के नेता अपने—अपने विधायकों से मिल रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी विधानसभा भंग होने की तरफ इशारा कर दिया है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

इन सबके बीच सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी तब सामने आई जब कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने विधायकों से मिलकर मीडिया से बातचीत करने आए। कमलनाथ ने कहा कि उद्धव ठाकरे के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने जा रहे हैं।

बता दें कि, शिवसेना नेता ​एकनाथ शिंदे ने पार्टी में बड़ी सेंध लगाते हुए करीब दो दर्जन विधायकों के साथ महाराष्ट्र से बाहर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया कि अगर शिवसेना भाजपा के साथ नहीं आएगी तो वो अपना रास्ता अलग बना लेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...