HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: अजित पवार गुट का बड़ा दावा, छगन भुजबल बोले-उनके पास 43 विधायक

Maharashtra Politics: अजित पवार गुट का बड़ा दावा, छगन भुजबल बोले-उनके पास 43 विधायक

अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया उनके पास 43 विधायक हैं। इसमें कुछ विधायक देश के बाहर हैं और कुछ बीमार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ विधायक रात में अजित पवार से मिलने भी आए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी उल्टफेर के बाद एनसीपी के दोनों गुटों ने बुधवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इसके एक दिन बाद यानी आज शरद पवार ने दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बीच अजित पवार खेमे ने मुंबई में बड़ा दावा कर कहा है कि उनके पास एनसीपी के 43 विधायकों का समर्थन है।

पढ़ें :- MSCB Bank Scam: अजित पवार व उनकी पत्नी को 25 हजार करोड़ बैंक घोटाला मामले में 'क्लीनचिट', उद्धव गुट का बीजेपी पर हमला

अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया उनके पास 43 विधायक हैं। इसमें कुछ विधायक देश के बाहर हैं और कुछ बीमार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ विधायक रात में अजित पवार से मिलने भी आए थे।

इसके साथ ही भुजबल ने पिछले एक साल से एनसीपी विधायकों को फंड न मिलने का आरोप भी लगाया और कहा कि एनसीपी के विधायकों का काम नहीं हो रहा था। पिछले एक साल के घटनाक्रम से वाकिफ हैं।

अजित पवार से मिले रामदास आठवले
इस बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई चीफ रामदास आठवले ने अजित पवार से मुलाकात की है। उन्होंने बताया, मैं आज अजित पवार से मिला। उन्होंने सही निर्णय लिया है। मैं कई वर्षों से उनके साथ हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या दलित, पीएम मोदी को सभी का समर्थन प्राप्त है।

पढ़ें :- प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र में MVA से तोड़ा नाता, घोषित किए 9 उम्मीदवार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...