HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: आज की मीटिंग हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार हुई, बैठक के बाद बोले शरद पवार

Maharashtra Politics: आज की मीटिंग हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार हुई, बैठक के बाद बोले शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मैं अध्यक्ष हूं। किसी ने अपने नाम की बात की हो तो वह कह सकते है। पर इस में कोई सच्चाई या महत्त्व नहीं हैं। हमारा विश्वास चुनाव आयोग पर हैं। हमें जो कुछ कहना है उसके लिये हम चुनाव आयोग के सामने जायेंगे। मगर जो लिगल पोझिशन है वो नजरअंदाज करने के बाद कही पिटीशन होगा, तो हम दुसरी संबंधित यंत्रणा में जाने के बारे मे सोचेंगे। मगर ऐसी नौबत आयेगी ऐसा मुझे लगता नहीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: एनसीपी में टूट के शरद पवार और अजित पवार गुट अपनी अपनी ताकत दिखा रहे हैं। आज दिल्ली में शरद पवार गुट बैठक हुई। इस बैठक के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया है। उसमें उन्होंने लिखा है कि, मुझे खुशी है की आज नई दिल्ली में निवासस्थान पर हुई कार्यसमिति सदस्यों की बैठक में जिन लोगों को निलंबित किया गया है उन्हें छोडकर बाकी लोग उपस्थित थे। पार्टी को ठेस पहुंचाने का काम कुछ लोगों ने किया। पार्टी को फिर मजबूती से खड़ा करना,आगे लेके जाना,अच्छी स्थिती में लाने की मानसिकता हमारे सभी साथियों की थी। इसी लिए मुझे खुशी है की आज की मीटिंग हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार हुई।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार

साथ ही कहा कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मैं अध्यक्ष हूं। किसी ने अपने नाम की बात की हो तो वह कह सकते है। पर इस में कोई सच्चाई या महत्त्व नहीं हैं। हमारा विश्वास चुनाव आयोग पर हैं। हमें जो कुछ कहना है उसके लिये हम चुनाव आयोग के सामने जायेंगे। मगर जो लिगल पोझिशन है वो नजरअंदाज करने के बाद कही पिटीशन होगा, तो हम दुसरी संबंधित यंत्रणा में जाने के बारे मे सोचेंगे। मगर ऐसी नौबत आयेगी ऐसा मुझे लगता नहीं।

शरद पवार ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है की 2024 में महाराष्ट्र में हुकुमत बदलेगी। आज जिन के हाथों में हुकुमत है उन्हे लोग दूर करेंगे और विरोधी पक्ष में काम करनेवाले लोगों के खिलाफ जिस तरह के कदम उठाये गए हैं उस की कीमत उन्हें देनी पड़ेगी। लोगों के वोट हासिल करने के बाद जो गलत रास्ते गये है उन को कीमत देनी पड़ेगी। महाराष्ट्र की स्थिती बदलेगी। वहां कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की शिवसेना संघटन इन के हाथों में महाराष्ट्र के लोग पूरी हुकुमत देंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...