1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? अजित पवार को मिल सकता है ये विभाग

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? अजित पवार को मिल सकता है ये विभाग

एनसीपी में हुई टूट के बाद अजित पवार अपने गुट के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। शिंदे सरकार में उनके शामिल हुए करीब 10 दिन बीते चुके हैं लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: एनसीपी में हुई टूट के बाद अजित पवार अपने गुट के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। शिंदे सरकार में उनके शामिल हुए करीब 10 दिन बीते चुके हैं लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। दरअसल, दो जुलाई को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली थी। उनके साथ एनसीपी (NCP) के आठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन अभी तक विभाग नहीं बांटे गए हैं।

पढ़ें :- Maharashtra Politics: संजय राउत बोले-NCP छोड़ने वालों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध रणनीति का प्रयोग कर रहे शरद पवार

कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर लंबी बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बुधवार को अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी आए हैं। सूत्रों का कहना है कि अजित पवार वित्त मंत्रालय चाहते हैं। हालांकि, अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है कि किसको कौन से विभाग मिलेा।

महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी
अजित पवार ने बुधवार को अपने आवास पर एनसीपी के सभी मंत्रियों के साथ बैठक भी की है। ये बैठक करीब 3 घंटे चली। जिसमें मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा हुई। एनसीपी के कोटे से मंत्री बने धनंजय मुंडे ने बताया कि पोर्टफोलियो बंटवारे का जल्द ऐलान हो जाएगा और मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। उन्होंने कैबिनेट विस्तार पर कोई टिप्पणी नहीं की।

 

 

पढ़ें :- शरद पवार की बड़ी गुगली, अजित को बताया अपना नेता, बोले- NCP में कोई फूट नहीं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...