HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra: दशहरा रैली में भाजपा और शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा-गद्दार को गद्दार ही कहेंगे

Maharashtra: दशहरा रैली में भाजपा और शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा-गद्दार को गद्दार ही कहेंगे

ठाकरे ने सभा में कहा कि ये गद्दी उनके शिवसैनिकों की है। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने जो किया वो सही नहीं किया। भाजपा ने मेरी पीठ पर छुरा घोंपा और उसे सबक सिखाने के लिए मैंने कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन किया। शिवसेना प्रमुख ने कहा, शिवसैनिकों को धमकाने का काम शुरू हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। दशहरे के मौके पर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी उबाल आ गया है। एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट आमने—सामने हैं। शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट पर ​सीधा निशाना साधा है।

पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट

ठाकरे ने सभा में कहा कि ये गद्दी उनके शिवसैनिकों की है। ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने जो किया वो सही नहीं किया। भाजपा ने मेरी पीठ पर छुरा घोंपा और उसे सबक सिखाने के लिए मैंने कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन किया। शिवसेना प्रमुख ने कहा, शिवसैनिकों को धमकाने का काम शुरू हो गया है।

लेकिन अगर आप शिवसैनिकों के साथ अन्याय करेंगे तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कटप्पा को जनता माफ नहीं करने वाली है। शिवसैनिकों की गद्दी पर सिर्फ एक शिवसैनिक का ही अधिकार रहने वाला है। ठाकरे ने कहा कि गद्दारों को गद्दार ही कहा जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...