धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद पिछले आईपीएल सीजन में उनसे जब पूछा गया था कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल मैच था, तो उन्होंने इसका जवाब दिया था, 'बिल्कुल नहीं।
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सत्र शुरु होने में बस कुछ ही समय बचा हुआ है। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने तैयारियों में जोर शोर से जुट गयी है। भारत के सबसे सफल कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी इस टीम की कमान पहले सत्र से संभाल रहे है। 9 अप्रैल से आईपीएल का 14वां सीजन खेला जाना है और 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने उतरेगा।
इस दौरान इस टीम ने मार्च के दूसरे सप्ताह से आईपीएल 2021 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 16 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स का एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इस प्रैक्टिस मैच में धोनी ने हाफसेंचुरी जड़ी और इस दौरान छह छक्के भी लगाए। आपको बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।
Dhoni in Today's practice CSK Match
Batted 13 Overs
Including 6 Sixes
And 60+ Runsking is back wait for ipl 🦁🤫#MSDhoni pic.twitter.com/0VDoU5X0r5
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
— Spandan MSDian (@spandan_MSdian) March 16, 2021
इसके बाद पिछले आईपीएल सीजन में उनसे जब पूछा गया था कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल मैच था, तो उन्होंने इसका जवाब दिया था, ‘बिल्कुल नहीं।’ धोनी इस सीजन में चाहेंगे कि वह खुद भी शानदार प्रदर्शन करें और उनकी टीम भी टूर्नामेंट में आगे तक जाए। पिछले आईपीएल सीजन में धोनी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में वह चाहेंगे कि आईपीएल 2021 में वह टीम के लिए कुछ यादगार पारियां जरूर खेलें।