वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar को अब इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है। आगामी 15 अगस्त को कंपनी थार इलेक्ट्रिक को साउथ अफ्रीका के केपटाउन (Cape Town, South Africa) शहर में लॉन्च करने जा रही है। जिसका कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से टीज़र भी जारी किया गया है। इसे 'Thar.e' नाम दिया गया है।
Mahindra Thar.E : वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar को अब इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने जा रही है। आगामी 15 अगस्त को कंपनी थार इलेक्ट्रिक को साउथ अफ्रीका के केपटाउन (Cape Town, South Africa) शहर में लॉन्च करने जा रही है। जिसका कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से टीज़र भी जारी किया गया है। इसे ‘Thar.e’ नाम दिया गया है।
महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक नाम से आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से साझा किए गए 18 सेकंड के टीजर वीडियो में नए इलेक्ट्रिक थार (Electric Thar) की हल्की सी झलक दिखाई पड़ी है। ‘Thar.e’ नाम से आने वाले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में स्क्वॉयर कट एलईडी लाइट देखने को मिली है। इसमें भी पिक्सल स्ट्रक्चर देखने को मिला है जैसा कि महिंद्रा के पिक-अप कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था। इसे अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जिस पर और भी कई मॉडलों को पेश किए जाएंगे।
A legend reborn, with an electric vision. Welcome to the future.
📌Cape Town, South Africa
🗓15th August, 2023#Futurescape #GoGlobal pic.twitter.com/2db15EOfJ2— Mahindra Born Electric (@born_electric) August 5, 2023
पढ़ें :- Top-3 Electric Cars: देश में लोगों पसंद आ रही ये इलेक्ट्रिक कार; देखें- टॉप 3 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट
थार को एक मजबूत लैडर फ्रेम चेसिस मिलता रहा है, लैडर फ्रेम चेसिस (Frame Chassis) को इलेक्ट्रिफाइड करना एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन महिंद्रा एक मजबूत व्यावसायिक वाहन निर्माता (Strong Commercial Vehicle Manufacturer) भी है इसलिए इस मामले में महिंद्रा को कोई बड़ी मुश्किल नहीं आएगी। Thar.e के वजन और स्पेस के मामले में भी मौजूदा लैडर-फ्रेम को लेकर कोई ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी, इसमें बैटरी के लिए बेहतर स्पेस मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल इसके ड्राइविंग रेंज या अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल होगा, लेकिन बेहतर रेंज की उम्मीद की जा रही है। भारतीय बाजार में ये पहली इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल एसयूवी होगी। अब थार इलेक्ट्रिक (Thar Electric) से जुड़ी अन्य जानकारियां इसको पेश किए जाने के बाद ही सामने आएंगी।