1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के बागपत में बड़ा हादसा; जैन मानस्तम्भ का मंच टूटने से दबकर 7 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

यूपी के बागपत में बड़ा हादसा; जैन मानस्तम्भ का मंच टूटने से दबकर 7 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Baghpat Accident: यूपी के बागपत जनपद के बडौत कस्बे में मंगलवार की सुबह भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा हुआ है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना मंच ढह गया। जिसके नीचे 50 से अधिक श्रद्धालु नीचे दब गए। वहीं, दबकर 7 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 40 अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद भगदड़ मच गई। जिसमें स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहे 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Baghpat Accident: यूपी के बागपत जनपद के बडौत कस्बे में मंगलवार की सुबह भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा हुआ है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना मंच ढह गया। जिसके नीचे 50 से अधिक श्रद्धालु नीचे दब गए। वहीं, दबकर 7 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 40 अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद भगदड़ मच गई। जिसमें स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहे 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ौत शहर के गांधी रोड पर श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज (Shri Digambar Jain Degree College) के मैदान पर आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। लेकिन, जैसे ही श्रद्धालु मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियों पर चढ़ने लगे, तो वह भर-भराकर गिर गई। इससे वहां बना मंच ढह गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। फिर वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मान स्तंभ का मंच टूटने से 7 की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर राहत-बचाव के कार्य में जुट गए। इस दौरान मृतकों के शव पोस्टमार्टम के विरोध में जमकर हंगामा भी हुआ। पोस्टमार्टम के विरोध में समाज और मृतकों ने डीएम, एसपी का घेराव किया। इस दौरान तीखी नोंकझोंक हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए  घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...