HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Aloevera Soap at Home: घर में बनाएं सौ प्रतिशत नेचुरल और केमिकल फ्री ऐलोवेरा साबुन

Aloevera Soap at Home: घर में बनाएं सौ प्रतिशत नेचुरल और केमिकल फ्री ऐलोवेरा साबुन

मार्केट में एक से एक महंगी और ब्रांडेड साबुनों की भरमार सी है। वो केमिकल से पटी हुई। लेकिन अधिकतर महिलाएं आज भी घर की बनी नेचुलर चीजों पर विश्वास करती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Aloevera Soap at Home: मार्केट में एक से एक महंगी और ब्रांडेड साबुनों की भरमार सी है। वो केमिकल से पटी हुई। लेकिन अधिकतर महिलाएं आज भी घर की बनी नेचुलर चीजों पर विश्वास करती है।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरा, चांदी 300 रुपये टूटी

Aloevera Soap at Home

घर पर ही नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन बनाने का तरीका

सोचए क्या अगर आप अपनी पसंद का सौ प्रतिशत नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन आप अपने हाथों से घर पर ही बना ले तो…जी हां आज हम आपको घर पर ही नेचुरल और केमिकल फ्री साबुन बनाने का तरीका (Aloevera Soap at Home) बताने जा रहे है।

Aloevera Soap at Home

पढ़ें :- अगर घर में लगा दिया ये पौधा, नहीं खरीदने पड़ेगे महंगे मसाले, दर्द को कर देता है छूमंतर

इसके लिए आपको इन सामानों की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले एक बाउल में तीन से चार चम्मच एलोवेरा (Aloevera) जेल लें। अब इसमें एक विटामिन ई का कैप्सुल मिला लें।

Aloevera Soap at Home

सोप बेस में एलोवेरा जेल का मिक्चर और तुलसी के…

एक अब तुलसी का पत्ता और सोप बेस बार को भी बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें। फिर आप इसको अच्छी तरह से गर्म करके पिघला लें। इसके बाद आप पिघले हुए सोप बेस में एलोवेरा (Aloevera) जेल का मिक्चर और तुलसी के कटे पत्ते डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।

एलोवेरा सोप बनकर तैयार

पढ़ें :- Global Ranking Of The Wealthiest Cities : दुनिया के सबसे धनवान शहरों की सूची हुई जारी , लिस्ट में ये भारतीय शहर भी शामिल

इसके बाद आप तैयार मिक्चर को एक कंटेनर में भर लें। फिर आप इसको करीब दो से तीन घंटों तक अच्छी तरह से जमने तक रेफ्रिजरेट कर लें। अब आपका होममेड एलोवेरा सोप (Aloevera Soap)बनकर तैयार हो चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...