HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. रोटी से बनाए टेस्टी नाश्ता, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

रोटी से बनाए टेस्टी नाश्ता, बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

रोटी तो हर घर में प्रायः एक दो पीस बच ही जाते हैं और बची हुई रोटी को जब कोई नहीं खाता तो उसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम बची हुई रोटी का एकदम स्वादिष्ट आसान से नाश्ते का रेस्पी आपके लिए लेकर आए हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

रोटी तो हर घर में प्रायः एक दो पीस बच ही जाते हैं और बची हुई रोटी को जब कोई नहीं खाता तो उसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम बची हुई रोटी का एकदम स्वादिष्ट आसान से नाश्ते का रेस्पी आपके लिए लेकर आए हैं।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

समाग्री
-2 रोटी

-1 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ

-1 छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ

-1 छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

-2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस

-1/2 कप चीज , कद्दूकस

-स्वादानुसार

सबसे पहले रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट कर रख लें। उसके बाद एक कढ़ाई लें उसमें सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें। उसके बाद उसमें सोया सॉस, टमौटो सॉस, चिल्ली सॉस डाल कर अट्छे से पकाएं। अब आप का तैयार है रोटी मुरमुरे

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...