अगर आप रोल खाने के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन रेसिपी के बारे में जो स्वाद में काफी लजीज होता है और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है|
अगर आप रोल खाने के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन रेसिपी के बारे में जो स्वाद में काफी लजीज होता है और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है|
सामग्री
आलू
शिमला मिर्च
पत्ता गोभी
गाजर
मिर्चा
नमक स्वाद अनुसार
बनाने की रेसिपी
सबसे पहले हम एक कटोरी में मैदा गूथ कर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें| इसके बाद पत्ता गोभी ने शिमला में गाजर और आलू ले|
सबसे पहले पत्ता गोभी शिमला मिर्च और गाजर को कद्दूकस कर लें आलू को पतले पतले टुकड़ों में काटकर इसको तल दे|
आज हम मैदे का पतला पतला रोटी बना ले फिर उसमें टोमेटो सॉस चिली सॉस और म्योनीज अच्छे से उसके ऊपर लगा दे अब फ्राई किए हुए आलू को रखें और कद्दूकस किए हुए सब्जियों को उसके ऊपर रखकर उसको रोलर ना ले|
अब ग्रिलड मशीन में हल्का सा बटन लगा कर उसको अच्छे से पका लें|