सुबह या शाम चाय के साथ अगर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना हो तो सैंडविच एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे बेहतरीन सैंडविच बनाने की रेसिपी|
Sandwich Recipe: सुबह या शाम चाय के साथ अगर कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना हो तो सैंडविच एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे बेहतरीन सैंडविच बनाने की रेसिपी|
बनाने की विधि
सबसे पहले पत्ता गोभी प्याज और टमाटर को बारीक काट लें इसके बाद इसमें हरी चटनी टमैटो केचप चाट मसाला काली मिर्च पाउडर गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर और स्वाद अनसार नमक ऊपर से मैगनीज डाल कर अच्छे से पेट में ब्रेड के दोस्त लाइसेंस ले उसमें तैयार किए गए बैटर को अच्छे से स्टाफ कर ले और सैंडविच मेकर में इसमें थोड़ा सा बटन लगा कर देख ले|
यह सैंडविच इतना बनाना आसान है उतना ही फायदेमंद होता है इसमें कई सारी वेजिटेबल होते हैं जो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है|